खरीफ रीतु मे हरा चारा, ज्वार, बाजरा, मक्का, लोविया व बहुत सी घासें प्राय : आवश्यकता से अधिक मिलती है!
यह सब पशुओं को हरी दशा में नहीं खिलाया जा सकता! अत:चारे को काटकर, इसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर, गड्ढो में डाल दिया जाता है!
साइलेज बनाने के लिए कड़े और परिपक्व चारे लेने चाहिए! गड्ढों में हवा नहीं रहनी चाहिए!
गड्ढे को पुआल (mulch) और मिट्टी से ढक देते हैं! गड्ढे में इस चारे में रासायनिक परिवर्तन होते हैं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें