गुरुवार, 23 जून 2016

उपकरण तथा इनका उपयोग -


1. लैक्टोमीटर = दूध की शुध्दता मापने का यंत्र!

 2. फैदोमीटर= समुद्र की गहराई नापने का यंत्र!

 3. सीस्मोमीटर = यह भूकम्प के धक्के की गति को दर्शता हैं!

 4. सूक्ष्मदर्शी = सूक्ष्म वस्तुओं का निरीक्षण करने के लिए यंत्र!

 5. सूक्ष्ममापी = बैक्टीरिया, फंफूद,बीजाणुआदि का आकार मापने के लिए!

 6. सिफेगमोमैनोमीटर = धमनियाँ में रक्त का दबाव (blood pressure) नापने के लिए!

 7. शर्करामापी = गन्ने में शक्कर की मात्रा मापने के लिए!

 8. कैलीपर्स = ठोस का आन्तरिक एवं बाहरी व्यास मापने के लिए!

 9. क्राइओमीटर = बहुत कम तापक्रम ( शून्य डिरगी सेन्टीर्गेट) मापने का यंत्र!

 10. डाइनेमोमीटर = विधुत शक्ति मापने का यंत्र!

 11. इलेक्ट्रोमीटर = विधुत धारा में बहुत कम विभव अन्तर मापने का यंत्र!

 12. फ्लक्लमीटर= चुम्बकीय फ्वक्स मापने का यंत्र!

 13. गलवेनोमीटर= विधुत धारा मापने का यंत्र!

 14. हाइड्रोफोन = जल के अन्दर ध्वनि मापने का यंत्र!

 15. मेनोमीटर = गैसो का दबाव मापने का यंत्र!

 16. माइक्रोफोन = ध्वनि तरंगों को विधुत सिग्नल्स मे परिवर्तन करने का यंत्र!

 17. ओमीटर = विधुत प्रतिरोध को ओम में मापने का यंत्र!

 18. वाटमीटर = एम विधुत सरकिट की शक्ति मापने का यंत्र!

 19. वेवमीटर = रेडियो तरंग की लम्बाई मापने का यंत्र!!!!
  
20. टेंसियोमीटर - मृदा नमी 

21. पेंट्रोमीटर - मृदा शक्ति 

22. पीजोमीटर - मृदा में जल की गहराई 

23. पिक्नोमीटर - मृदा का घनत्व ( स्थूल घनत्व, सत्य घनत्व)
24. बोफर्ट पैमाना - वायु की दिशा, वायु का वेग  मापने का पैमाना 
25. ओक्जेनोमीटर - पौधों की वृद्धि मापने 
26. लाइसीमीटर - वाष्प का वाष्पोसर्जन ( मृदा और पौधों से जल की हानि)
27.  गैनागपोटोमीटर - वाष्पोसर्जन (पौधों से जल की हानि)
28. एवापोमीटर ( evapometer)- वाष्पीकरण ( मृदा से जल की हानि)
29 . पाइरानोमीटर - सोलर विकर्ण मापने का यंत्र
30. पायरोमीटर - उच्च ताप मापने का यंत्र 
31. ओक्जेनोमीटर - व्रक्षो की मोटाई मापने वाला यंत्र
32. डेसिबल- ध्वनि की तीव्रता मापने क यंत्र
33. डापसन- ओजोन परत की मोटाई मापने की इकाई 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें