शनिवार, 18 मार्च 2017

खरपतवार प्रबंधन /वीड मैनेजमेंट (weed management)

प्रश्न - ट्रेलिंग खरपतवार किसे कहते हैं ? What is trailaing weeds?
उत्तर- वह खरपतवार जिनके तने दुर्बल होते है प्रायः फसल के पौधों के सहारे लिपट कर ये ऊपर चढ़ते है , जिन्हें हम ट्रेलिंग खरपतवार कहते हैं! जैसे - हिरनखुरी , चटरी- मटरी , व मुंमुना आदि!

प्रश्न- रेंगने वाले खरपतवार किसे कहते है? What is creeping weeds?
उत्तर- वे खरपतवार जो भूमि पर रेंगकर चलते हैं, इनकी गाँठो में जड़ें निकलती हैं ! उन्हें हम रेंगने वाले खरपतवार(क्रीपिंग weeds) कहते हैं! जैसे - दुबघास , नुनिया आदि!

प्रश्न- आच्छादित फसल किसे कहते हैं? What is smothering crops. ?
उत्तर- वे फसले जो खेत में अधिक वनस्पति बढ़वाकर अच्छा उत्पादन उत्पन्न करके , भूमि की पर साया पैदावार खरपतवारों की वृद्धि जो रोकती है, आच्छादित फसलें ( smothering crops)  कहलाती हैं ! जैसे- लोबिया व सूरजमुखी आदि !

प्रश्न - ट्रैप फसल किसे कहते हैं? What is trap crop ?
उत्तर- जो फसले परजीवी ( पैरासाइट/ parasite) पौधों (खरपतवार) के अंकुरण को बढ़वा देती हैं किन्तु स्वयं पोषक ( होस्ट/ host) नहीं बनती , उन्हें हम ट्रैप फसल( Trap crops ) कहते हैं! जैसे - ओरोबंकी रमोसा खरपतवार के लिए मक्का , ज्वार , लूसर्न , सरसों ,तोरिया , मिर्च , अंडी ,तिल आदि ट्रैप क्रॉप्स / trap crops है! इन फसलों को ही उगाना ही ट्रैप क्रॉपिंग /trap cropping कहलाता है !

प्रश्न- अविकल्पी खरपतवार किसे कहते है ? What is the obligate weed?
उत्तर- जो खरपतवार कृषि भूमियों या अव्यवस्थित भूमियों में अन्य पौधों की जातियों  से प्रतियोगिता नहीं कर पाते उन्हें अविकल्पी खरपतवार ( ऑब्लिगेट वीड/ obligate weed) कहते है ! जैसे- हिरनखुरी !

प्रश्न- सेजिज से आप क्या समझते है ? What do you mean by Sedges?
उत्तर-  सेजिज( Sedges)- इस श्रेणी के एक वर्षीय , एक बहुवर्षीय खरपतवार अपनी वृद्धि नट , बल्व ट्यूबर व राइजोम से करते हैं! साइप्रस स्पेसीज के खरपतवार मुख्यतः इसमें आते हैं, इसलिये इसे सेजिज (Sedges) कहते हैं!

2 टिप्‍पणियां: