(1) फोड़ा चाकू (abscess -knife) -
यह stainless steel का बना तेज धार वाला चाकू होता है जो पशुओं के फोड़े आदि में चीरा देने के काम आता है! यह फोड़े की पीप (pus) को बाहर निकलता है!
(2) धमनी चिमटी (forceps) -यह भी stainless steel की बनी होती है इसका अगला भाग दो दाँतेदार भागों में बॉटा जाता है! यह पशुओं में आपरेशन के समय धमनी को पकडकर रक्त प्रवाह बन्द करती हैं!
(3) कृत्रिम योनि (Artificial vagina) -यह सक्त रबड़ या लेटेक्स की बनी होती हैं! इसका उपयोग नर पशु का वीर्य एकत्र करने के लिए किया जाता है!
(4) सांड़ के नाक में डालने का धातु का छल्ला (bull nose ring) -यह धातु का बना हुआ एक समान मोटाई का एक छल्ला होता हैं!
(5) सांड को नियंत्रित करने वाला यंत्र (bull holder) -यह धातु का बना होता हैं तथा मारने सांड़ को (control) करने के काम आता है!
(6) सांड की नाक में छेद करने वाला यंत्र (bull nose punch) -यह भी stainless steel का बना होता हैं तथा सांड़ की नाक में छेद करने के काम आता है!!
(7) बरडीजो कैस्ट्रेटर (Burdizo -castrated) -यह लोहे का बना होता हैं तथा यह एक कीमती यंत्र होता है जो नर बछड़ो को बधिया करने के काम आता है!
(8) ड्रेसिंग चिमटी (Dressing forcep) -यह लोहे की खुली मुंह की चिमटी की आकृति की होती हैं! इसका मूल कार्य घाव की मरहम पट्टी करते समय विभिन्न आवश्यक वस्तुओं को उठना है ताकि घाव दूषित न हो सकें!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें