प्रश्न - मिटटी के घड़े या सुराही का पानी ठंडा क्यों होता है ?.
उत्तर : घड़े या सुराही मिट्टी से बनते इसीलिए उनमें अति छोटे छिद्र रहते हैं . जब हम घड़े-सुराही को जल से पूरा भर देते हैं तो जल के कण इन सुराखों से बाहर तक आ जाते हैं. बाहर की हवा और गरमी से घड़े या सुराही के सतह पर वाष्पीकरण होता है. वाष्पीकरण में जल की कुछ गरमी खर्च होती है और वाष्प बनने में जल कण गुप्त ऊष्मा ले लेते हैं . शेष बचे पानी को शीतल भी कर देते हैं..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें