आम गर्म रितु में फल देने वाला वृक्ष है!
जिसका वैज्ञानिक नाम या वानस्पतिक नाम मेन्जीफेरा इंडिका हैं जो एनाकार्डिएसी कुल का वृक्ष है!
इसका मूल स्थान भारत है और यह पूरी तरह से देशी है तथा आम मूलतः भारत का है!
आम प्राचीन काल से भारत मे उगया गया है आम के स्वादिष्ट पर कई कवियों ने रचनाएं की है तथा अकबर ने आम के एक लाख पेड़ लगवाये थे कच्चे आम में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें