1.परमवीर चक्र -
यह वीरता का सर्वोत्तम पुरस्कार है यह शत्रु के सामने असीम धैर्य और अदम्य साहस थल, जल या नभ आदि में दिखाने के लिए प्रदान किया जाता है!
2. महावीर चक्र -↓ यह सम्मान दुसरे स्थान का है और यह थल, जल या नभ के सामने अद्भुत पराक्रम प्रदर्शित करने के लिए दिया जाता है!
3. वीर चक्र -↓ इस पुरस्कार का तीसरा स्थान है और थल, जल तथा नभ में शत्रुओं के सामने बहादुरी दिखाने के लिए प्रदान किया जाता है!